मुजफ्फर नगर, मई 24 -- मुजफ्फरनगर। उप्र के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। पिछड़ा वर्ग मंत्री श्री कश्यप शुक्रवार की दोपहर दो बजे स्थानीय डाक बंगले में डीएम व एसएसपी सहित अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ जनपद में विकास कार्यों / कानून व्यवस्था एवं विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक ले रहे थे। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह व्यापक प्रचार प्रसार कर विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को पंहुचाना सुनिश्चित करें, इसमें किसी प्रकार लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने डीएम व एसएसपी से कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में जानकारी भी प्राप्त की। डीएम उमेश मिश्रा एवं सीडीओ श्रीकंडारकर...