छपरा, जुलाई 2 -- सोनपुर में प्रखंड बीस सूत्री समिति की पहली बैठक में योजनाओं की हुई समीक्षा सोनपुर । संवाद सूत्र प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सामुदायिक भवन में बुधवार को प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की आयोजित हुई। पहली बैठक में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विभागों की चर्चा हुई। जन कल्याणकारी योजनाओं को घरातल पर लागू करने और इन योजनाओं का लाभ समाज के जरूरतमंदों तक पहुंचाने की अपील की गई। साथ ही इस कार्य में लापरवाही - केताही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कारवायी करने की चेतावनी भी दी गई। बैठक में मौजूद विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों ने अपने अपने विभागों की चल रही योजनाओं से सदस्यों को अवगत कराया । बैठक की अध्यक्षता प्रखंड बीस सूत्री समिति के अध्यक्ष आदित्य कुमार छोटू ने की। बैठक में समिति के सदस्य मुकेश कुमार सिंह, दीपक शर्मा, शिव...