सीवान, मई 29 -- महाराजगंज, एक प्रतिनिधि। अनुमंडल पदाधिकारी के रूप में अनीता सिन्हा ने बुधवार को योगदान कर लिया। इस दौरान निवर्तमान एसडीओ अनिल कुमार द्वारा ने अनीता सिन्हा को प्रभार सौंपा। प्रभार लेने के बाद नई एसडीओ ने बताया कि सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतराना और क्षेत्र में विधि व्यवस्था को कायम रखना मेरी प्राथमिकताओं में है। साथ ही आपूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ करना भी प्राथमिकता में है। नए एसडीओ का तत्कालीन एसडीओ व अनुमंडल कार्यालय के कर्मियों ने बुके और शॉल देकर स्वागत किया। मौके पर प्रशाखा पदाधिकारी जितेंद्र सिंह, नजीर अरुण कुमार, आईटी सहायक शमीम अंसारी, कार्यपालक सहायक संजीव कुमार प्रदीप कुमार सहित कर्मियों मौके पर उपस्थित रहे। बताते चलें कि तत्कालीन महाराजगंज अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार का तबादला बेगूसराय सदर हो गया है। जबकि नई एसडी...