रांची, नवम्बर 29 -- इटकी, प्रतिनिधि। प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने शनिवार को इटकी प्रखंड मुख्यालय स्थित विधायक कक्ष में कांग्रेस की कोर कमेटियों की बैठक की। उन्होंने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि वे युद्धस्तर पर बूथ स्तर पर पार्टी को सशक्त करें और सरकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाएं। वहीं सीएचसी पर जाकर स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की और संसाधनों की कमी को दूर करने का निर्देश दिया। बैठक में महिला कांग्रेस कमेटी, आदिवासी कांग्रेस कमटी, अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी, अति पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जनजाति कांग्रेस कमेटी के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे। उन्होंने सीकेएचओ, एएनएम और जीएनएम सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। बैठक में प्रखंड अध्यक्ष रमेश महली, अबु माज, अबरार इमाम, अहमद अ...