लखनऊ, नवम्बर 10 -- भाजपा सुशासन एवं केंद्र राज्य शासकीय समन्वय विभाग की ओर से दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर एवं कार्यशाला का आयोजन रायबरेली रोड सरस्वतीपुरम स्थित सामुदायिक केंद्र में किया गया। अध्यक्षता प्रदेश संयोजक पूर्व डीजीपी डॉ. सूर्य कुमार ने की। मुख्य अतिथि प्रदेश प्रभारी समस्त विभाग एवं प्रकोष्ठ ओम प्रकाश श्रीवास्तव थे। सभी संयोजकों एवं सहसंयोजकों को केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं को जनता के बीच ले जाने का प्रशिक्षण दिया गया। जिलों के प्रशासन की अच्छाइयों एवं बुराइयों पर चर्चा की गई। ईमानदार एवं कर्मठ अधिकारियों के नाम इकट्ठा किए गए। साथ ही भ्रष्ट एवं दुर्व्यवहार करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बारे में जानकारी ली गई। एसआईआर में सहयोग के लिए प्रेरित किया गया। लघु उद्योग एवं कुटीर उद्योग के विशेषज्ञ प्रभा शंकर ओझा एवं बृज ब...