गोपालगंज, जून 13 -- कुचायकोट में भाजपा बूथ कार्यकर्ताओं की बैठक, पीएम की सीवान रैली को लेकर बनाई रणनीति संगठन महामंत्री ने बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने पर दिया बल,मंत्री जनक राम भी रहे मौजूद कुचायकोट। एक संवाददाता सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 11 वर्ष पूरे होने पर भाजपा के बूथ सशक्तीकरण अभियान के तहत गुरुवार को कुचायकोट में कार्यशाला सह समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर संगठन महामंत्री भिखूभाई दलसानिया ने बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने और सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने बीते 11 वर्षों में हर क्षेत्र में अद्भुत प्रगति की है। राशन, आवास, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी सुविधाएं आज अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही हैं। उन्होंने बूथ कार्यकर्ताओं से सरकारी योजनाओं...