हल्द्वानी, सितम्बर 26 -- रामनगर, संवाददाता। अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार की अध्यक्षता में ब्लॉक सभागार में अनुसूचित जाति बाहुल्य ग्रामों की समस्याओं के संबंध में समीक्षा बैठक हुई। जनसुनवाई कर विभिन्न समस्याओं का निराकरण किया गया। शुक्रवार को हुई बैठक में अध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य केंद्र एवं राज्य सरकार की ओर से संचालित योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर तक पहुंचाना है। इसके लिए अधिकारियों को लोगों की समस्याएं गंभीरता से सुननी होंगी और उनका शीघ्र समाधान सुनिश्चित करना होगा। बैठक के बाद अध्यक्ष ने रामनगर ब्लॉक के अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्र सुंदरखाल, लेटी चौपड़ा एवं रामपुर ग्राम का दौरा कर स्थानीय निवासियों से संवाद किया। उन्होंने बताया कि सुंदरखाल ग्राम सभा में करीब 500 परिवार निवासरत हैं, अब तक वे ...