लखनऊ, जून 30 -- लखनऊ, संवाददाता। शहर की सिंधी पंचायतें एकजुट होकर जातीय जनगणना समेत सरकार की सभी योजनाओं से अपने समाज के गरीब व जरूरतमंद लोगों को जागरूक करेंगी। केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के लोगों को दिलवाने का प्रयास किया जाएगा। सिंधी समाज ने इस विषय पर समाज को जागरूक करने के लिए गोमती नगर हैनीमैन स्थित होटल लीनेज में एक बैठक की। बैठक में शहर की ज्यादातर सिंधी पंचायतों के प्रमुख पदाधिकारियों ने हिस्सा लेकर विस्तृत चर्चा की। सिंधी समाज की केंद्रीय कमेटी ने समाज कल्याण विभाग के अधिकारी हर्षवर्धन को बुलाकर योजनाओं के बारे में जाना। जरूरतमंदों के लिए आवास योजना, शादी के लिए मिलने वाले कन्या राशि, जातीय जनगणना में बड़ी संख्या में सिंधी बाहुल्य क्षेत्रों में समाज की भागीदारी कैसे सुनिश्चित की जाए। इसके लिए सिंधी स...