गढ़वा, अप्रैल 29 -- गोदरमाना, प्रतिनिधि। 43 वर्षीया उर्मिला देवी सभी सरकारी सुविधाओं से वंचित है। न तो उसका आज तक राशन कार्ड बना नया आधार कार्ड बना न ही वोटर आईडी। उसके चलते उसे सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। उर्मिला रंका प्रखंड के सिरोई गांव निवासी रामदेव मल्हार की पत्नी है। एक हाथ से विकलांग उर्मिला को आज तक पीएम आवास न अबुआ आवास का लाभ ही मिला है। मिट्टी के छोटे से मकान में पूरे परिवार के साथ गुजर बसर कर रही है। उसे न तो दिव्यांग पेंशन मिलता है न मंईयां सम्मान योजना का लाभ। उसने बताया कि राशन कार्ड बनवाने के लिए कई साल तक प्रखंड कार्यालय का चक्कर काटती रही पर नहीं बना। थकहारकर छोड़ दी। अब वह बच्चों के परवरिश के कारण भीख मांगती है। उसने बताया कि उसका पति उसे छोड़ दिया है। उसे तीन बेटियां हैं। बड़ी बेटी की शादी सतबरवा में की थी। ए...