मुजफ्फरपुर, सितम्बर 18 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मेरा युवा भारत मुजफ्फरपुर (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) के तत्वावधान में गुरुवार को एम.आई.टी. परिसर में फ्लैगशिप योजनाओं पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य युवाओं को विभिन्न सरकारी फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी देना, उनकी पात्रता, लाभ एवं आवेदन प्रक्रिया समझाना तथा उन्हें अपने समुदाय में योजनाओं का प्रतिनिधि बनाने की दिशा में प्रशिक्षित करना था। कार्यशाला के महत्व और उद्देश्य को मेरा युवा भारत की उपनिदेशक रश्मि सिंह ने बताया। एम.आई.टी. के प्राचार्य मिथिलेश कुमार झा ने युवाओं के बीच इस कार्यक्रम की प्रासंगिकता पर अपने विचार रखे। आयुष्मान भारत की जिला समन्वयक विमला कुमारी ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के महत्व की जानकारी दी। प्रोजेक्ट कोऑर...