दरभंगा, जून 1 -- बिरौल। प्रखंड मुख्यालय के सभागार में शनिवार को प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई। 20 सूत्री अध्यक्ष मो. कामरान अहमद खान की अध्यक्षता में हुई बैठक में उपस्थित विभागीय अधिकारियों ने सदस्यों को अपने विभाग की ओर से संचालित जनहितैषी योजना के बारे जानकारी दी। इस दौरान उपस्थित सदस्यों ने विभिन्न पंचायत में संचालित मनरेगा, स्वास्थ्य, जन वितरण प्रणाली, अंचल से संबंधित एवं नल-जल योजना के कार्यों पर अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी पर एतराज जताते हुए इसे महज खानापूरी बताया। बीस सूत्री उपाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने कहा कि सुपौल बाजार के खादी ग्रामोद्योग परिसर में कई योजनाएं चलायी गयी हैं, इसके बाबजूद खादी ग्रामोद्योग परिसर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। इतना ही नहीं, स्थानीय कई दंबगों ने परिसर का अतिक्रमण कर लिया है...