कटिहार, मई 1 -- मनसाही,एक संवाददाता सरकार के दिशा निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत सरकार आपके द्वार, हर टोला, हर परिवार, हर सेवा कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय विशेष विकास शिविर का आयोजन मनसाही के मरंगी रजक टोला,साहेबनगर लोहारटोला मनरेगा भवन, भेड़मारा पंचायत के हरिप्रसाद महादलित टोला और कुरेठा पंचायत के पिंडा आदिवासी टोला गड़ीघाट, जयनगर महादलित टोला में किया गया। कार्यक्रम के शुरुआत में सभी शिविर में सर्वप्रथम डॉ. भीमराव आंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई और कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस विशेष शिविर का उद्देश्य अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समुदाय के वंचित लोगों को शत प्रतिशत आच्छादन करते हुए सरकारी योजनाओं का त्वरित एवं समावेशी लाभ प्रदान कर उन्हें मुख्यधारा से जोड़...