भभुआ, जनवरी 27 -- नगर विकास एवं आवास मंत्री ने झंडोत्तोलन के बाद समारोह के संबोधन में कहा सरकार और योजनाओं की उपलब्धियों को गिना कहा बेहतर काम हो रहा है भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुख्य समारोह स्थल पर झंडोत्तोलन के बाद बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन ने लोगों को संबोधित किया। मंत्री ने सबसे पहले उन समस्त वीर सपूतों को नमन किया और कहा कि उन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें इस मुकाम तक पहुंचाया कि आज हम गर्व से राष्ट्रीय ध्वज फहरा रहे है। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में अव्वल रहा है। यह जिला प्राकृतिक, ऐतिहासिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण रहा है। जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न चुनौतियों से निपटने, जल को प्रदूषण मुक्त रखने, जल स्तर को संतुलित रखने, हरित आवरण को बढ़ाने, नवीकरण उर्जा ...