शामली, जून 14 -- प्राइमरी स्कूल चौसाना में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया, इसमें विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों ने ग्रामीणाों को समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। इस दौरान प्रधान के विरोध पर प्रधान प्रतिनिधि ने ग्रामीणों से अभद्रता की, इससे गुस्साएं ग्रामीणों ने हंगामा किया। प्राइमरी स्कूल में आयोजित ग्राम चौपाल में अधिकारियों ने ग्रामीणों का बताया कि राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अन्तर्गत गांव में 33 समूह चल रहे हैं। 4000 परिवारों को इसका लाभ मिल रहा है। युवाओं को स्वयं रोजगार के तहत मुख्यमंत्री उद्यमी विकास योजना से पांच लाख तक का आसान लोन दिया जा रहा है, जिसका फायदा वर्ग को सीधे मिल रहा है। बैठक में युवा उद्यमी विकास रोहिला ने विरोध करते हुए बैंक द्वारा लोन नहीं देने की बात कही गई। वहां पर दलालों का बोलबाला रहा। अधिकारियो...