पूर्णिया, मई 27 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया प्रसार प्रशिक्षण कृषि विज्ञान केंद्र खुश्कीबाग में आज खरीफ (शारदीय) फसलों को लेकर एक कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक विजय खेमका ने दीप प्रज्ज्ववित कर किया। कार्यक्रम में कृषि विभाग के अधिकारी, आत्मा के अधिकारी, कृषि वैज्ञानिक और सैकड़ों किसान उपस्थित रहे। विधायक ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि कम खर्च में ज्यादा उपज के मंत्र को अपनाकर किसान अपनी आय को दोगुना कर सकते हैं। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी, जिनमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना और कृषि यंत्र सब्सिडी योजना प्रमुख हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे गांव-गांव चौपाल लगाकर सरकारी योजनाओं की जानकारी...