पूर्णिया, अक्टूबर 12 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। किसानों तक सरकारी योजनाओं की सही जानकारी पहुंचाने और उन्हें लाभान्वित करने के लिए कृषि विज्ञान केंद्र जलालगढ़ ने नई पहल की शुरुआत की है। इसी क्रम में शनिवार को केंद्र परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉन्च की गई नई कृषि योजनाओं का सीधा प्रसारण किसानों और कृषि विशेषज्ञों को दिखाया गया। कार्यक्रम में केवल संबोधन देखने-सुनने तक बात सीमित नहीं रही, बल्कि केंद्र ने यह तय किया कि अब गांव-गांव जाकर किसानों को दलहन-तिलहन, प्राकृतिक खेती, पशुपालन और मत्स्य विकास से जुड़ी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। वैज्ञानिकों ने कहा कि 42,000 करोड़ रुपये की योजनाओं का लाभ तभी संभव होगा जब किसान इसके क्रियान्वयन को समझेंगे। ....वैज्ञानिकों का जागरूकता बढ़ाने पर फोकस: प्रधान डॉ. के. एम. सिंह ने कहा क...