जहानाबाद, मई 7 -- अरवल, निज संवाददाता। प्रखंड बीस सूत्री की बैठक बीस सूत्री उपाध्यक्ष कृष्णनंदन सिंह की अध्यक्षता में हुई। जिसमें जन समस्याओं के निदान करने पर चर्चा की गयी। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी सुषमा कुमारी उपस्थित थीं। इस मौके पर सदस्यों ने ग्रामीण क्षेत्रों में नल जल, प्रधानमंत्री आवास योजना, नाली गली, सफाई सहित कई योजनाओं के संबंध में जो समस्या आ रही उसके बारे में बाते रखीं। सदस्यों का कहना था कि सरकार द्वारा चलायी जा रही सभी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत है। इस बैठक भाजपा के नगर अध्यक्ष सह अध्यक्ष चंदन कुमार खत्री, पार्टी के जिला प्रवक्ता सह बीस सूत्री सदस्य शंकर साहनी, प्रिया कुमारी, सुशील सिंह, मुकेश कुमार वर्मा, जितेंद्र कुशवाहा ,देव मुनि देवी, शैलेंद्र आदि उपस्थित रहे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...