सीतामढ़ी, मई 11 -- पुपरी। नगर परिषद जनकपुर रोड वार्ड आठ में आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम एसडीओ इश्तेयाक अली अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें प्रबुद्ध लोगों ने बुढ़नद नदी की साफ सफाई, कदम चौक पर ब्रेकर बनाने सहित पीएम आवास योजना, नाला व सड़क निर्माण सहित अन्य समस्याओं से पदाधिकारी को अवगत कराया गया। इस मौके पर एसडीओ ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से कोई वंचित नही रहे इसको लेकर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित की जाती है। ताकि लोगों की समस्या से अवगत होकर उसका निदान किया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी समस्याओं को संबंधित पदाधिकारी के अग्रसारित कर उसका समाधान कराने का निर्देश दिया गया है। मौके पर बीडीओ सुगंध सौरभ, उप मुख्य पार्षद जय प्रकाश उर्फ जय किशोर, वार्ड पार्षद रामदुलारी देवी, ईओ केशव गोयल, स्वच्छता पदाधिकारी दी...