मधुबनी, जुलाई 29 -- मधुबनी शहर में बढ़ते मोटर वाहनों की संख्या के साथ-साथ वाहन मरम्मत करने वाले मोटर मैकेनिकों की मांग भी तेजी से बढ़ी है। शहर के मोटर मैकेनिक का कहना है कि वे हजारों लोगों के वाहनों की मरम्मत करते हैं लेकिन खुद उन्हें कई चुनौतियों से जूझना होता है। लोगों ने कहा कि मधुबनी में कार्यरत लगभग पांच हजार मोटर मैकेनिक इस समय बेहद दयनीय स्थिति में काम कर रहे हैं, जिनकी आवाज न तो प्रशासन तक पहुंचती है और न ही उन्हें कोई स्थायी समाधान मिल पाता है। इनका कहना है कि सरकारी योजनाओं का लाभ, कम ब्याज पर लोन व गैरेज के लिए जगह मिले तो उनकी परेशानी काफी हद तक कम हो जाएगी। मो. आसिफ, मो. जमील अख्तर, मो. रब्बानी अंसारी आदि का कहना है कि मधुबनी के अधिकतर मोटर मैकेनिक बेहद सीमित आय में जीवन यापन कर रहे हैं। इनकी आमदनी प्रतिदिन की मरम्मत पर निर्भर ...