सासाराम, मई 31 -- शिवसागर, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न गांवों में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शनिवार को अंबेदकर ग्राम सभा आयोजित की गयी। डुमरी पंचायत के बरैला तथा सिकरौर पंचायत के सिकरौर गांव में आयोजित शिविर में प्रचार-प्रसार के अभाव में काफी कम भीड़ रही। इसे लेकर बीईओ ने डुमरी के विकास मित्र कोमल पासवान को फटकार भी लगाई। बताया जाता है कि शिविर में ई-श्रम कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, राशन कार्ड, भूमि बंदोबस्ती आदि का लाभ देने के लिए आवेदन लिये गए। सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी दी ई। प्रखंड श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर 370 ई श्रम कार्ड बनाये गए। बीईओ राजेश कुमार, कार्यपालक सहायक जीतेन्द्र कुमार, डुमरी के कर्मचारी जितेश कुमार आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...