गुजरात, जनवरी 23 -- सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना आम आदमी के लिए अक्सर पहाड़ चढ़ने जैसा ही महसूस होता है। उलझी हुई प्रक्रिया, जटिल कागजी कार्रवाई और सरकारी दफ्तरों के चक्कर हौसला पस्त कर देते हैं। लेकिन सूरत की कंपनी "कथिरिया सब्सिडी हाउस" इस धारणा को बदलने में लगी है। 2014 से ही यह संस्था उद्यमियों और आम नागरिकों को सरकारी योजनाओं का आसानी से लाभ उठाने में मदद कर रही है। "कथिरिया सब्सिडी हाउस" की स्थापना सीए राहुल कटारिया ने की थी। उनकी दूरदृष्टि थी कि हर जरूरतमंद व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का सही मार्गदर्शन मिले और वे बिना किसी परेशानी के उसका लाभ उठा सकें। इसी मिशन के साथ शुरू हुआ यह सफर आज हजारों लोगों की उम्मीदों को पंख लगा चुका है। कथिरिया सब्सिडी हाउस की सफलता के पीछे कई अहम कारण हैं। उनकी खासियत है प्रक्रिया की पारदर्शिता। कंपनी के व...