फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 1 -- अमृतपुर, संवाददाता। कटरी तौफीक गांव के प्राथमिक विद्यालय में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी और पुलिस अधीक्षक आरती सिंह की देखरेख में ग्राम चौपाल का आयोजन हुआ। इसमें बड़ी संख्या में एकत्र हुए ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी। कहा गया कि जो योजनायें चल रही हैं और जिसका जो पात्र है उसका लाभ ले। किसी के आगे दिक्कत है तो बताये उसका समाधान होगा। ग्रामीणोंं से गांव की समस्यायें भी पूछी गयीं। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण पूरी तरह से जागरूक रहें। पात्रता के आधार पर ही योजना का लाभ लें। इसमें कोई कहीं पर दिक्कत आये तो बतायें जिससे कि उसकी समस्या का तुरंत समाधान हो सके।उन्होंने अधीनस्थों को निर्देशित किया कि जो लोग योजनाओं के पात्र हैं उन्हें योजनाओं का समय से लाभ दिलाया जाये। पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने क...