मऊ, मई 28 -- मऊ। जनपद के प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव, राज्य मंत्री खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने मंगलवार को विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक कलक्ट्रेट सभागार में की। प्रभारी मंत्री ने सरकारी योजनाओं से पात्रों को आच्छादित करने के निर्देश दिए। कार्यदाई संस्थाओं को निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। कृषि विभाग की समीक्षा में पीएम किसान सम्मान निधि योजना में 2216 प्रकरण लंबित पाए जाने पर उन्होंने कृषि उपनिदेशक को 31 मई तक सारे लंबित प्रकरण समाप्त करने के निर्देश दिए। फसल बीमा योजना की समीक्षा के दौरान उन्होंने बीमा योजना का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने और गोष्ठियों में जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित करने के निर्देश दिए। ग्राम विकास विभाग की समीक्षा के दौरान पीएम आवास योजना ग्रामीण में कुछ प्...