बदायूं, फरवरी 21 -- कछला मार्ग पर नगला भिंड गांव के पास सड़क किनारे खड़े सरकारी यूकेलिप्टस के पेड़ों को लकड़ी ठेकेदारों ने रातों-रात काट लिया। ग्रामीणों को संदेह हुआ कि ये पेड़ सरकारी संपत्ति हैं। जिसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचकर वन विभाग की टीम ने जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति ने पेड़ ठेकेदार को बेच दिए। जिसने बिना अनुमति कटाई कर दी। इससे पहले भी इसी मार्ग पर बड़े पैमाने पर सरकारी पेड़ काटे गए थे, लेकिन जांच महज खानापूर्ति तक सीमित रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...