बिहारशरीफ, दिसम्बर 20 -- सरकारी में 40, निजी स्कूलों में 76 फीसदी छात्रों का नहीं बना अपार आईडी निदेशालय ने तेज गति से डीपीओ को अपार बनवाने का दिया आदेश बीईओ को टीम बनाकर दो दिनों में सभी छात्रों का आईडी बनाने को कहा फोटो : डीईओ ऑफिस : बिहारशरीफ जिला शिक्षा कार्यालय का भवन। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के सरकारी विद्यालयों में 40 तो निजी स्कूलों में 76 फीसदी छात्रों का अपार आईडी नहीं बना है। शिक्षा विभाग निदेशालय ने जिले में कम प्रगति पर चिंता जतायी है। डीईओ आनंद विजय व समग्र शिक्षा डीपीओ शाहनवाज को तेज गति से छात्रों का अपार आईडी बनाने का आदेश दिया है। डीपीओ ने बीईओ को टीम गठित कर दो दिनों के अंदर शत-प्रतिशत छात्रों का अपार आईडी बनाने को कहा है। डीपीओ ने बताया कि सभी प्रखंडों के बीईओ को अपार आईडी बनाने की प्रक्रिया तेज कराने को...