मुजफ्फरपुर, अप्रैल 25 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सरकारी अस्पतालों में मलेरिया के मरीज नहीं मिल रहे हैं और निजी अस्पताल इसकी रिपोर्ट नहीं दे रहे हैं। जिला स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले साल जिले में मलेरिया के सिर्फ 13 मरीज मिले थे। विभाग का कहना है कि इस वर्ष अबतक एक भी मलेरिया के मरीज नहीं मिले हैं। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. सुधीर कुमार का कहना है कि सभी जगह निजी अस्पताल से मलेरिया रिपोर्ट भेजने को कहा गया है। मलेरिया की जांच सरकारी अस्पतालों में हो रही है। सरकारी रिपोर्ट से उलट निजी अस्पतालों में हर साल सौ से अधिक मरीज मिलते हैं। एक निजी लैब संचालक ने बताया कि उनके यहां पिछले साल 20 लोगों की मलेरिया रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि उसके पास मलेरिया के मच्छरों के लार्वा को मारने के लिए पर्याप्...