गंगापार, जुलाई 16 -- लालापुर के जोंधी गांव में हुए अवैध निर्माण को तहसील प्रशासन ने बुधवार को जेसीबी से हटवा दिया था। लेकिन फिर से लोगों ने छप्पर आदि डाल कर मवेशी बांधने लगे थे। जिसकी सूचना पर बुधवार को फिर तहसील प्रशासन बुलडोजर लेकर पहुंचा और अवैध कब्जे को हटा दिया। इस गांव में अफरातफरी का माहौल रहा। बीते कई माह से राजेंद्र कुमार भारतीय ने गांव में सरकारी चकमार्ग पर हुए अवैध निर्माण की शिकायत समाधान दिवस एवं उच्चाधिकारियों से की थी। समुचित समाधान न होने पर शिकायतकर्ता ने उच्च न्यायालय की शरण ली। कोर्ट के निर्देश पर विगत बुधवार को नायब तहसीलदार बारा विजय कुमार लालापुर फोर्स के साथ जोंधी गांव पहुंचे। सरकारी चकमार्ग पर हुए अवैध निर्माण को जेसीबी से हटवा दिया था। जिसमें राममिलन पुत्र भगवान दीन, रामनाथ पुत्र भगौती प्रसाद, सूरजकली पत्नी रोशन ल...