हजारीबाग, अगस्त 30 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। चेड़रा अवस्थित तहसील कचहरी की खाली जमीन पर मार्केट कॉम्प्लेक्स निर्माण कराने की मांग कांग्रेस नेता सह बीस सूत्री सदस्य विशेश्वर स्वर्णकार ने की है। कहा है कि तहसील कचहरी तथा हॉस्पीटल चौक में खाली जमीन पर सरकारी दुकान का निर्माण कर निर्धारित शुल्क लेकर बेरोजगारों को दुकान आवंटित किया जा सकता है। इससे प्रखंड के कई युवा लाभान्वित होंगे। रोजगार के अवसर मे बढ़ोत्तरी होगी। शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध होने से उनका भरण-पोषण के अलावा सरकारी राजस्व में भी वृद्धि होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...