लखनऊ, मई 10 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता राजकीय व अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) माध्यमिक स्कूलों में कक्षा नौ से इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई अब महंगी होगी। विद्यालयों में इसी शैक्षिक सत्र 2025-26 से शुल्क में बढ़ोत्तरी को लागू कर दिया गया है। कक्षा नौ व हाईस्कूल में 61 रुपये और कक्षा 11 व इंटरमीडिएट में 69 रुपये प्रति महीने बढ़ा शुल्क। ऐसे में कुल फीस तीन गुना तक बढ़ाई गई है। वहीं कुछ मदों में 10 गुना तक की बढ़ोत्तरी भी हुई है। वर्ष 2010 के बाद सरकारी माध्यमिक स्कूलों की फीस बढ़ाई गई है। शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू होने के कारण माध्यमिक स्कूलों में कक्षा छह से कक्षा आठ तक मुफ्त पढ़ाई कराई जा रही है। शुल्क में बढ़ोत्तरी किए जाने से 2540 राजकीय व 4512 एडेड माध्यमिक स्कूलों में कक्षा नौ से इंटरमीडिएट तक के 30 लाख छात्रों के अभिभावकों की जेब पर बोझ...