गोरखपुर, मार्च 2 -- कैम्पियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद।कैम्पियरगंज क्षेत्र में सरकारी अस्पताल पर तैनात एक महिला डॉक्टर से जीवनसाथी डॉट कॉम के माध्यम से मिले कानपुर के युवक ने शादी का झांसा देकर 19 लाख रुपये हड़प लिया और उसके पैन व आधार कार्ड में छेड़छाड़ कर लोन भी ले लिया। डॉक्टर की शिकायत पर कैम्पियरगंज पुलिस ने कानपुर के रहने वाले युवक अनुभव तिवारी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। महिला डॉक्टर ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि मेट्रिमोनियल साइट जीवनसाथी डॉट कॉम के माध्यम से कानपुर नगर के कल्याणपुर, 103 मकड़ी खेड़ा निवासी अनुभव तिवारी पुत्र ओमप्रकाश तिवारी उर्फ नन्हे लाल तिवारी से उनका संपर्क हुआ। उसने अपने आधार कार्ड में कूटरचना कर खुद को बालिग बताकर शादी का...