एटा, दिसम्बर 28 -- एटा। नगर पालिका अब अपने बकाया राजस्व की रिकवरी शहर के निजी भवन स्वामियों के साथ-साथ अब उन सरकारी विभागों से भी करेगी। जिन्होंने लंबे समय से गृहकर और जलकर जमा नहीं किया है। शासन से मिले सख्त निर्देशों के बाद पालिका ने सरकारी भवनों से शत-प्रतिशत कर वसूली की योजना तैयार कर ली है। शहर में स्थित अधिकांश सरकारी विभागों ने पिछले कई वर्षों से पालिका के खजाने में फूटी कौड़ी भी जमा नहीं की है। वर्तमान स्थिति यह है कि विभिन्न सरकारी कार्यालयों और भवनों पर कुल बकाया का आंकड़ा एक करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। अब तक इन विभागों को सरकारी होने का लाभ मिलता रहा, लेकिन अब शासन के नए आदेशों ने पालिका के हाथ मजबूत कर दिए हैं। नगर पालिका के कर निर्धारण अधिकारी और राजस्व निरीक्षक की संयुक्त टीम गृह एवं जल कर बकायेदार विभागों की सूची तैयार...