महाराजगंज, जून 1 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल ब्लॉक के एक गांव में आवास योजना की रकम से मकान बनवाने के बाद लाभार्थी द्वारा बेच दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इसको लेकर गांव के एक व्यक्ति द्वारा आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत की गई थी। शिकायत की जांच में आवास बेचने की पुष्टि हुई है। जांच अधिकारी ने इसकी रिपोर्ट कार्रवाई के लिए भेज दी है। निचलौल ब्लॉक के ग्राम इटहिया निवासिनी एक महिला की वित्तीय वर्ष 2022-23 में पीएम आवास योजना के तहत आवास आवंटित किया गया था। आवास पूरा करने के बाद महिला ने अपना मकान गांव के ही एक दूसरे व्यक्ति के हाथ बेच दिया और वह खुद अपनी बेटी के घर कुशीनगर जिले में जाकर निवास करती है। महिला की केवल बेटियां हैं। इस मामले में इसी गांव के प्रह्लाद नामक शख्स ने आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत की थी। इसमें उसने आरोप लगाया ...