बिजनौर, अक्टूबर 8 -- क्षेत्र के गांव तेलीपुरा में ग्राम समाज की सरकारी भूमि पर रखी गयी महर्षि बाल्मीकि की मूर्ति को तहसील प्रशासन व पुलिस ने हटवा समाज को सौंप दी। बुद्धवार को गांव तेलीपुरा में ग्राम समाज की भूमि पर कुछ श्रद्धालुओ द्वारा महर्षि बाल्मीकि की मूर्ति रख दी गयी थी। क्षेत्रीय लेखपाल सुरेंद्र सिंह को पता लगने पर चांदपुर तहसील तथा नूरपुर थाने को सूचित किया गया। पुलिस तथा तहसील प्रशासन ने वहां से मूर्ति हटवा दी गयी। प्रभारी निरीक्षक जयभगवान सिंह कहना है कि मूर्ति को सरकारी जमीन से हटवाकर बाल्मीकि समाज के सुपुर्द कर दी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...