लखनऊ, दिसम्बर 19 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता नगर निगम ने सरकारी भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शुक्रवार को सरोजनी नगर तहसील क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की। अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित टीम ने ग्राम अमौसी में लंबे समय से कब्जाई गई सरकारी ऊसर भूमि को मुक्त कराया। नगर निगम की टीम ने जेसीबी मशीन की मदद से सरकारी भूमि पर किए गए अस्थायी अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया। यह कार्रवाई प्रभारी अधिकारी (संपत्ति) रामेश्वर प्रसाद और नगर निगम के तहसीलदार अरविन्द पाण्डेय की टीम के सहयोग से की गई। अधिकारियों के अनुसार ग्राम अमौसी स्थित खसरा संख्या 1287/1 की कुल 1.868 हेक्टेयर ऊसर भूमि में से लगभग 19,052 वर्गफुट भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराया गया है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत करीब 4 करोड़ 70 लाख रुपये है। यह ...