प्रयागराज, जुलाई 1 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। हैलो! मैं जिलाधिकारी बोल रहा हूं। तुम्हारे यहां शिवकुटी में राजकीय आस्थान की जमीन पर कब्जा हो गया है। क्या यह सही है? अगर कब्जा हुआ तो तुमने अब तक इसे हटाया क्यों नहीं? क्या तुम सरकारी जमीन पर कब्जा करा रहे हो। अगर जल्द ही कब्जा नहीं हटाया तो तुम्हारे खिलाफ मैं विजिलेंस जांच कराऊंगा। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने मंगलवार को जनसुनवाई में आई शिकायत पर पीडीए के जोनल अफसर को जमकर फटकार लगाई। दरअसल, शिवकुटी से आए लोगों ने राजकीय आस्थान की जमीन पर कब्जा होने की शिकायत की। इस पर जिलाधिकारी ने फोन कर जोनल अफसर से कहा कि सरकारी जमीन पर किसी भी स्थिति में कब्जा नहीं होना चाहिए। किसी का भी दबाव झेलने की आवश्यकता नहीं है। एक पक्ष पर दर्ज हुई एफआईआर शिवकुटी में राजकीय आस्थान की जमीन पर मकान बनवाय...