रामपुर, मई 29 -- बुधवार को क्षेत्र के ग्राम लाड़पुर निवासी विनीत गंगवार ने उप जिलाधिकारी सुनील कुमार को शिकायती पत्र देकर लिखा कि गांव में ग्राम समाज की खाली पड़ी खाद्य गड्ढे की जमीन को गांव के कुछ व्यक्तियों ने अपने खेत में मिल लिया है। जबकि वह भूमि सरकारी नक्शे में ग्राम समाज के अंतर्गत आती है।आरोप लगाया कि गांव के कुछ लोग जबरदस्ती उस पर कब्जा कर अपने खेत में मिला रहे हैं और कुछ समय पूर्व उन्होंने कुछ जमीन को अपने कब्जे में ले लिया है। उन्होंने सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...