विकासनगर, दिसम्बर 8 -- ग्रामसभा टुंगरा के ग्रामीणों ने ग्राम ठाणा सीट के अंतर्गत पुरोड़ी क्षेत्र में सरकारी बंजर भूमि पर अवैध खनन और दुरुपयोग की शिकायत करते हुए एसडीएम चकराता को ज्ञापन सौंप भूमि का सीमांकन कराने की मांग की है। एसडीएम ने मामले में जांच कर कार्यवाई की बात कही है। तहसील कालसी के अंतर्गत ग्राम टुंगरा के ग्रामीणों ने एसडीएम चकराता कालसी को ज्ञापन सौंपा। कहा कि ठाणा सीट के अंतर्गत स्थित पुरोड़ी क्षेत्र में कुछ भूमि जो शासन द्वारा पट्टे पर दी गई थी उसका कुछ लोगों द्वारा दुरुपयोग किया जा रहा है। उन्हें संदेह है कि उक्त भूमि पर अवैध निर्माण कार्य एवं अवैध खनन की गतिविधियां भी चल रही है। जो कि पट्टे की शर्तों एवं सरकारी नियमों का उल्लंघन है। साथ ही यह भी पाया गया है कि सरकारी (बंजर) भूमि का भी खनन एवं निर्माण कार्यों ने अनुचित उपयोग...