मैनपुरी, मई 22 -- ग्रामीण की शिकायत पर तहसीलदार ने ग्राम धीरपुर में सरकारी भूमि पर हुए अवैध कब्जे को ट्रैक्टर लगाकर धराशाई करा दिया। तहसीलदार ने पुन: अवैध कब्जा करने पर आपराधिक मुकदमा दर्ज कराए जाने की चेतावनी दी। डीएम के निर्देश पर तहसीलदार गौरव कुमार राजस्व टीम को लेकर ग्राम धीरपुर पहुंचे। उन्होंने गांव के ही बवलेश कुमार पुत्र मोहर सिंह द्वारा की गई शिकायत पर गुंडागर्दी कर गांव के मुख्य रस्ते पर दीवार खड़ी करके बाधित किए गए रास्ते की नापजोख किए जाने के उपरांत ट्रैक्टर लगाकर धराशाई कर दिया। उन्होंने अवैध कब्जा करने वाले आदेश कुमार व राकेश कुमार पुत्र केदार सिंह को चेतावनी दी कि यदि गांव की किसी भी सरकारी भूमि पर दुबारा कब्जा किया तो आपराधिक मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। उन्होंने कहा किसी भी सूरत में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा नहीं होने दिया जा...