देहरादून, अगस्त 30 -- भू-कानून अभियान उत्तराखंड के सदस्यों ने डीएम सविन बंसल से मुलाकात कर उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। अभियान के सदस्यों ने डीएम से सरकारी भूमि पर हुए अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। सभी सदस्यों ने सरकारी भूमि पर हो रहे अतिक्रमण में डीएम की ओर से की जा रही त्वरित कार्यवाही करने और जनहित में लिए गये अच्छे निर्णयों के लिए सम्मान किया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि ऐसे अधिकारी जो जनता की समस्याओं को सुनकर निस्तारण कर रहे हो तो जनता खुश होकर ऐसी अधिकारियों के साथ खड़ी रहती है। इतिहास में ऐसे अधिकारियों की संख्या बहुत कम है, आज देहरादून नहीं बल्कि, पूरे उत्तराखंड में ऐसे जनहित के निर्णयों की तारीफ हो रही हैं। यह प्रशासनिक, न्यायिक कार्य संस्कृति पूरे उत्तराखंड में फैल रही है। इस मौके पर मुख्य संयोजक शंकर सागर...