अंबेडकर नगर, जून 6 -- दुल्हूपुर, संवाददाता। सरकारी भूमि पर संचालित मदरसों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है। जलालपुर तहसील क्षेत्र में चार मदरसे अवैध रूप से सरकारी भूमि पर स्थित हैं। विभगीय जांच में ये मदरसे नवीन परती, खाद गड्ढा व जंगल की जमीनों पर चल रहे हैं। जिलाधिकारी ने इन मदरसों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश एसडीएम जलालपुर को दिया है। जलालपुर तहसील क्षेत्र के हाफिजपुर भियांव में स्थित मदरसा निजामिया नवीन परती की भूमि में संचालित है। इसी तरह मदरसा नूरफात्मा पब्लिक स्कूल बसिया झाड़ी व जंगल की भूमि पर, मदरसा इस्लामी सिराजुल उलूम धवरुवा रुढ़ा आबादी की भूमि पर, मदरसा नूरुल आईपीएस अवधना इस्माइलपुर खाद गड्ढे की भूमि पर संचालित है। जिलाधिकारी अनुपम शुक्ल ने सभी मदरसों को आगामी 30 जून तक सरकारी भूमि से हटवाते हुए सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कर...