फिरोजाबाद, अक्टूबर 13 -- कस्बा फरिहा में एक आयुष डॉक्टर द्वारा सरकारी बंजर भूमि पर नर्सिंग होम संचालित किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत मिलने के बाद सामुदायिक चिकित्सा केंद्र खैरगढ़ चिकित्सा अधीक्षक द्वारा कार्रवाई के लिए एसडीएम को पत्र लिखा है। सामुदायिक चिकित्सा केंद्र खैरगढ़ की चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कृति गुप्ता ने उप जिलाधिकारी जसराना को भेजे पत्र में कहा है कि इस मामले में अविनाश गुप्ता ने आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत की है कि सरकारी बंजर भूमि पर प्रमोद कुमार पुत्र भोजराज सिंह एक नर्सिंग होम का संचालन कर रहे हैं। इस नर्सिंग होम में उनकी बेटी आयुष चिकित्सक प्रियंका कुशवाहा चिकित्सक हैं तथा उनका स्वास्थ्य विभाग में पंजीकरण है। उप जिला अधिकारी जसराना से इस पूरे मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई के लिए लिखा है।

ह...