बरेली, जून 27 -- प्रशासन की बिना अनुमति के सरकारी भूमि पर लगायी गयी अंबेडकर प्रतिमा को दूसरे पक्ष के लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। जिससे गांव में तनाव के हालात पैदा हो गए। सूचना पर भारी पुलिस फोर्स गांव में पहुंच गया। गांव में कोई बवाल न हो इसलिए एहतियात के तौर पर कई थाने की पुलिस गांव में तैनात कर दी गयी है। वहीं एडीएम ई और एसपी ग्रामीण गांव में डेरा डाले हुए हैं। घटना की रिपोर्ट 19 लोगों के खिलाफ थाना नवाबगंज में दर्ज करायी गयी है। पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में ले लिया है। नवाबगंज थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव में गाटा संख्या 51 रकबा 0.063 हेक्टयर जो कि खतौनी अभिलेखों में श्रेणी 6(2) देव स्थान ग्राम सभा सम्पत्ति के रुप में दर्ज है। जिसमें 14 अप्रैल के दिन डा. भीमराव अंबेडकर के जन्म दिवस के कार्यक्रम किए जाते रहे हैं। छह जून की रात को...