आजमगढ़, दिसम्बर 7 -- सगड़ी,हिन्दुस्तान संवाद। जीयनपुर कोतवाली के चंगईपुर गांव में सरकारी भूमि पर एक व्यक्ति द्वारा जबरदस्ती बोई गई धान की फसल को रविवार को राजस्व विभाग ने कटवा कर नीलामी कराई। पूरी फसल को चार हजार रुपये में नीलाम किया गया। साथ ही कब्जा धारक को हिदायत दी गई की पुन: किसी प्रकार सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया गया तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। सगड़ी तहसील के चंगईपुर गांव में गाटा संख्या 97 रकबा.486 हेक्टेयर भूमि सरकारी अभिलेखों में नवीन परती में दर्ज है। इस भूमि को अवैध रूप से एक व्यक्ति काफी वर्षों से कब्जा कर लिया था। कब्जेदार ने इस भूमि पर धान की फसल उगाई थी। गांव की प्रधान रशीदा खातून सहित अन्य लोगों ने इसकी शिकायत उपजिलाधिकारी से कई बार किया। शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर यह मामला जिलाधिकारी रविंद्र कुमार के सामने भी प...