सिद्धार्थ, मई 3 -- बढ़नी, हिन्दुस्तान संवाद। पुलिस-प्रशासन की मौजूदगी में शनिवार को ढेबरुआ थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में सरकारी भूमि पर बने मदरसे पर प्रशासन का बुलडोजर गरजा। बुलडोजर ने अवैध निर्माण को ध्वस्त कर भूमि को कब्जा मुक्त कर दिया। इसके बाद राजस्व टीम ने अतिक्रमण को हटवा कर समतल करते हुए निशानदेही की। शनिवार की सुबह एडीएम गौरव श्रीवास्तव के नेतृत्व में राजस्व टीम जिले के कई थानों की पुलिस के साथ पिपरा गांव में पहुंची। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। पीएससी एवं एसएसबी के साथ गांव के संवेदनशील स्थानों व अतिक्रमण किए गए जगह के आसपास सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई थी। इसके बाद चिन्हित भूमि गाटा संख्या 102 रकबा 0.110 हेक्टेयर जिस पर मदरसा इस्लामिया इस्लामदुल मुस्लमीन के कम...