बहराइच, मई 4 -- नवाबगंज, संवाददाता। अतिक्रमण के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। रविवार को नवाबगंज क्षेत्र में पांच घरों को जेसीबी से ढहा दिया गया। इन्हें पहले नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने को कहा गया था, लेकिन किसी ने अतिक्रमण नहीं हटाया था। तहसीलदार अम्बिका प्रसाद चौधरी ने बताया कि प्रशासन की नोटिस के बाद भी अतिक्रमण कर बनाए मकान को हटाया नहीं गया था। रविवार को दोपहर नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बनकसही के जमादार गांव में सलीम अली पुत्र ननकऊ अली, लियाकत अली पुत्र जानू, जग्गू पुत्र जब्बार, गुलाम अली पुत्र सोहराब, बनकसही के खालिक बेग पुत्र नासिर बेग के मकान बुलडोजर से ध्वस्त किए गए। इन सभी ने घूर, गड्ढा व तालाब की भूमि पर मकानों को बनवा लिया था। नायब तहसीलदार अक्षय पांडेय, थाना प्रभारी निरीक्षक रामाशंकर यादव पुलिस फोर्स व एसएसबी ...