श्रावस्ती, जुलाई 12 -- श्रावस्ती, संवाददाता। जिला पंचायत व सिंचाई विभाग की भूमि पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर पक्के व कच्चे घर बना लिए थे। इसे लेकर दोनों विभागों द्वारा अवैध कब्जा को हटाने की नोटिस जारी की गई थी। इसके बावजूद अवैध कब्जा नहीं हटाया गया। जिस पर शनिवार को दोनों विभागों की संयुक्त टीम के साथ प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर पांच पक्के मकानों समेत सभी कब्जों को ढहाकर जमीन मुक्त कराई। सिरसिया विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत गुलरा परसोहना के पास से मुख्य राप्ती योजक नहर निकली है। नहर के बगल में सिंचाई विभाग के साथ ही जिला पंचायत की भूमि खाली पड़ी थी। साथ ही सरकारी जमीन के पास ही ग्रामीणों को मिले पट्टे की जमीन है। एक दर्जन ग्रामीणों ने पट्टे की जमीन के बजाय सरकारी जमीन पर पक्का, कच्चा व फूस का घर बनाकर अवैध कब्जा कर रखा था। कब्जा करने वालो...