सिद्धार्थ, मई 16 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। सिद्धार्थनगर जिले के बर्डपुर नंबर तीन के वनघुसरी में सरकारी जमीन पर बनी मस्जिद और मदरसे को गुरुवार को कमेटी और ग्रामीणों ने खुद ही जेसीबी से ध्वस्त करा दिया। अवैध निर्माण पर प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी किया था। शासन के निर्देश पर नेपाल सीमा से दस किलोमीटर के दायरे में आने वाले अवैध निर्माण चिह्नित कर अभियान चलाकर उन्हें ध्वस्त कराया जा रहा है। इस क्रम में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने वालों को पहले नोटिस जारी किया जा रहा है। इस पर कुछ लोग स्वयं अवैध निर्माण हटा रहे हैं अन्यथा प्रशासन बुलडोजर चलाकर ध्वस्त करा रहा है। जिले के बर्डपुर नंबर तीन के वनघुसरी टोला में सरकारी जमीन पर मदरसा और मस्जिद बनी थी। डीएम डॉ.राजागणपति आर ने बताया कि नोटिस मिलने पर कमेटी और गांव के लोगों ने खुद ही जेसीबी लगा...