लखनऊ, मार्च 6 -- लखनऊ। नगर की टीम ने ग्राम-बरावनकला व मौरा में सरकारी भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराया। यहां पर प्रापर्टी डीलरों की ओर से अवैध प्लाटिंग के लिए की गई अस्थाई बाउंड्रीवाल को गिरा दिया गया। प्लाटिंग के लिए ईंटों से की गई मार्किंग को उखाड़ कर फेंक दिया गया। इस दौरान थानाध्यक्ष थाना दुबग्गा और उनकी टीम मौजूद रही। नगर निगम ने उक्त दोनों गांवों से 0.453 हे. शासकीय भूमि से अस्थाई अवैध कब्जा हटाया। अतिक्रमणमुक्त कराई गई भूमि की कीमत लगभग पांच करोड़ बताई जा रही। मेयर ने मृतक के परिजनों को सहायता राशि दी लखनऊ। शंकरपुरवा प्रथम वार्ड के कंचन नगर में करंट लगने से युवक अभिषेक कुमार की मौत हो गई थी। मेयर सुषमा खर्कवाल ने गुरुवार को उसके घर जाकर परिजनों को यूपी सरकार की ओर से 10 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की। बेटे का वेतन दिलाने की लगाई गुह...