लखनऊ, अप्रैल 14 -- मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने सोमवार को सरोजनीनगर क्षेत्र के ग्राम सभा सेवई और ग्राम नूरनगर भदरसा में छापा मारा। इस दौरान उन्हें मौके पर सरकारी ज़मीनों पर प्लाटिंग मिली। कमिश्नर ने मामले में प्रॉपर्टी डीलरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। सरोजनीनगर के एसडीएम सचिन वर्मा तथा नगर निगम के तहसीलदार अरविंद पांडेय को आरोप पत्र देने का भी आदेश किया है। सेवई गांव में दो प्रॉपर्टी डीलरों पर एफआईआर के निर्देश निरीक्षण के दौरान कमिश्नर को पता चला कि प्रॉपर्टी डीलर नागेंद्र यादव और जयप्रकाश यादव ने ग्राम सभा सेवई की गाटा संख्या 525 व 528 पर अवैध रूप से कब्जा कर प्लॉटिंग की है। इस पर मण्डलायुक्त ने दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने और जमीन को तत्काल कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिए। -- सरकारी काम में लापरवाही पर एसडीएम और त...