गाजीपुर, अप्रैल 25 -- भांवरकोल। भांवरकोल क्षेत्र पंचायत के जसदेवपुर गांव में ग्राम प्रधान ने ग्राम सभा की बंजर भूमि पर पक्का मकान का निर्माण करवा लिया है। इस मामले न्यायिक तहसीलदार ने सुनवाई करते हुए पक्का मकान गिराने का आदेश दिया है। तहसीलदार ने आदेश दिया है कि ग्राम प्रधान मुन्ना यादव की ओर से अराजी सख्या 156 रकबा 0.0 5 0 हेक्टेयर पंचायत की बंजर भूमि को तत्काल प्रभाव से मुक्त किया जाए। साथ ही गांव सभा को हुए नुकसान की भरपाई 2500 रुपये की राशि के रूप में भू-राजस्व की भांति वसूला जाए। इस मामले में ग्राम सभा के निवासी अजय राय ने पूर्व में जिले के उच्चाधिकारियों से सुरक्षित भूमि से कब्जा हटवाने की गुहार लगाई थी। लेकिन अतिक्रमण हटाने की महज खानापूर्ति की गई। जिसके बाद उच्च न्यायालय में कब्जे को हटवाने के लिए याचिका दाखिल की थी। उच्च न्यायालय...